बेगूसराय : नगर निगम के वार्ड 27 के पार्षद उमेश पासवान से दिनदहाड़े पनहांस शिव मंदिर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.जब पीड़ित अपनी समस्या को लेकर अनुसूचित जाति,जनजति थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी तत्काल मामला दर्ज करने से इंकार करने लगे.जैसे ही पार्षद के साथ इस तरह के घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो सैकडों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे.ग्रामीणों द्वारा हंगामा करता देख प्रभारी ने तत्काल आवेदन ले र मामले की छानबीन शुरू कर दी.
इस संबंध में पार्षद उमेश पासवान ने बताया कि सुबह तकरीबन 11 बजे वह अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय से मोटरसाइकिल से घर ले जा रहे थे.तभी पन्हास शिव मंदिर के पास पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधी ने पार्षद को रोक लिया.जिसके बाद हथियार दिखाते हुए कहा कि दो बार से तुम ही पार्षद बन रहे हो जिसके एवज में तुम्हें एक लाख रुपया रंगदारी देना होगा. इसी दौरान आसपास के लोगो को आता देख मोटरसाइकिल सवार अपराधी वहां से भाग निकले.प्रभारी राधेश्याम रजक ने बताया कि पीडि़त के द्वारा आवेदन दिया गया है.