बेगूसराय में समीर हत्याकांड के आरोपित के पिता की गोली मारकर हत्या, तनाव
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने चर्चित समीर हत्याकांड में आरोपित जटाशंकर यादव के पिता राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने चर्चित समीर हत्याकांड में आरोपित जटाशंकर यादव के पिता राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब राजेंद्र यादव दूध लेकर अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मामले की जांच में जुटी है.
इस मामले में मृतक राजेंद्र यादव के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इससे पूर्व इस हत्याकांड में बीजेपी के एक विधान पार्षद और राष्ट्रीय मंत्री रजनीश सिंह का नाम सामने आया था. बीजेपी के इस नेता का नाम सामने आने के बाद यह मामला हाइ प्रोफाइल हो गया था. हालांकि, रजनीश सिंह ने यह कहा था कि उसे स्थानीय नेता भोला सिंह इस मामले में फंसाने की साजिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
गोली मार कर युवक की हत्या