जिला जायसवाल संघ कार्यकारिणी की हुई बैठक
बेगूसराय : जिला जायसवाल संघ बेगूसराय की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुखिया प्रह्लाद चौधरी के आवास पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार रौशन की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर जिला सचिव राकेश चौधरी के द्वारा 06 मई को रविंद्र भवन पटना में होने वाली जायसवाल सम्मान समारोह सह जायसवाल आरक्षण आंदोलन की तैयारी […]
बेगूसराय : जिला जायसवाल संघ बेगूसराय की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुखिया प्रह्लाद चौधरी के आवास पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार रौशन की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर जिला सचिव राकेश चौधरी के द्वारा 06 मई को रविंद्र भवन पटना में होने वाली जायसवाल सम्मान समारोह सह जायसवाल आरक्षण आंदोलन की तैयारी के विस्तृत प्रखंडवार ब्योरा पेश किया. इस प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में जायसवाल परिवार एवं वैश्य परिवार के प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि का आगमन होने जा रहा है. जिसमें कलवार जाति को पिछड़ा में शामिल करने एवं राजनीतिक तथा सामाजिक भागीदारी के लिए विचार-विमर्श होगा.
बिहार सरकार से इस सम्मेलन के माध्यम से यह मांग की जायेगी कि हमें पिछड़ा वर्ग में शामिल करें. साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से यह मांग की जायेगी कि मुझे भी सत्ता में भागीदारी चाहिए. जिलाध्यक्ष डॉ राजेश रौशन ने कहा कि हमारा समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ा है. हम सीएम से मांग करेंगे कि हमारे जाति को लोकसभा व विधानसभा में भागीदारी सुनिश्चित करें.
जिला सचिव राकेश चौधरी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि बिहार के 38 जिलों में बेगूसराय जिलाध्यक्ष अव्वल स्थान प्राप्त करेगी. उक्त सम्मेलन में हजारों की संख्या में जायसवाल परिवार भाग लेंगे. मीडिया प्रभारी संजय दिवाकर ने कहा कि बिहार सरकार कलवार को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करे नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, उपसचिव संजय चौधरी,कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, पूर्व मुखिया प्रह्लाद चौधरी, पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी, नगर पार्षद संजन देवी, वाल्मीकि चौधरी,कर्मशील चौधरी, गौरी चौधरी आदि उपस्थित थे.