18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपरािधयों की फायरिंग में बाल-बाल बचे ठेकेदार

अपराधियों के द्वारा लगातार की जा रही है रंगदारी की मांग घटना के बाद लोगों में दहशत बरौनी(नगर) : अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम बरौनी थाना के समीप बरौनी थर्मल के ठेकेदार पर अंधाधुंध गोलियां चलायी.हमले में ठेकेदार,बोलेरो चालक एवं गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्ति बाल- बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार […]

अपराधियों के द्वारा लगातार की जा रही है रंगदारी की मांग

घटना के बाद लोगों में दहशत
बरौनी(नगर) : अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम बरौनी थाना के समीप बरौनी थर्मल के ठेकेदार पर अंधाधुंध गोलियां चलायी.हमले में ठेकेदार,बोलेरो चालक एवं गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्ति बाल- बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम सात बजे के करीब अपाची बाइक पर सवार तीन हथियार से लैश अपराधियों ने एनएच-28 स्थित जीरोमाइल ओबरब्रिज एनएच- 28 से लेकर बरौनी थाने तक बोलेरो गाड़ी पर सवार ठेकेदार को खदेड़ते हुए आठ चक्र गोलियां चलायी.
ठेकेदार मनीष कुमार,चालक अर्जुन ठाकुर और एक मजदूर सुधीर राय के साथ बोलेरो पर सवार होकर अपने घर से खोदाबंदपुर बरात जा रहे थे.इसकी भनक अपराधियों को मिल गयी थी. हमले के दौरान चालक ने सुझबूझ दिखाया और गाड़ी तेज गति से चलाते हुए बरौनी थाने में घूस गया. अपराधियों की गोलीबारी से गाड़ी का शीशा व कई जगह पर गोलियों से हुई सुराख के निशान हमले की कहानी बयां कर रहा था. बरौनी थाने में ठेकेदार मनीष कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
जिसमें उसने नावकोठी छतौना निवासी विदेशिया, तेघड़ा थाना बाघमाड़ा निवासी राजीव कुमार, मधुरापुर निवासी वेंकटेश एवं विशनपुर चांद निवासी अजीत कुमार उर्फ शुटरवा को रंगदारी और जान से मारने के मामले में नामजद किया है.वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार,जीरोमाइल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ,एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार ,चकिया थाना प्रभारी राजरतन ,जीरोमाइल थाना प्रभारी यशोदानंद पांडेय,पुअनि जयंत प्रकाश, देवनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गोलीबारी की घटना व मामले की छानबीन करने में जुट गये .
घटना की सूचना पाते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार बरौनी थाना पहुंच मामले की जांच की. इन्होंने कहा कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजीत कुमार उर्फ शुटरवा एवं उसके गिरोह के अन्य सदस्यों पर पुलिस की पैनी नजर है.जेल में बंद शूटरवा के इशारे पर ही नामजद आरोपित व उसके गुर्गों के द्वारा गोलीबारी की गयी है.उन्होंने कहा कि नामजद सभी आरोपित कुख्यात अपराधी हैं जो करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी, गोलीबारी, छिनतई सहित अन्य मामले में जिले के विभिन्न थानों में वांछित हैं. मामला दर्ज होने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें