समाज में सबका साथ-सबका विकास: जिला जज

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:33 AM

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला अधिवक्ता संघ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय नाथ झा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुभाष उरांव उपस्थित हुए. इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश अजयनाथ झा ने बताया कि जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को अनाथ बच्चों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया है. श्री झा ने बताया कि भारतवर्ष में बहुत सारे ऐसे दंपति
हैं जिनको कोई संतान नहीं है और दूसरा सच यह भी है कि पूरे भारतवर्ष में लाखों बच्चे अनाथ हैं जो माता-पिता के अभाव में नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं इसलिए सरकार ने बच्चे को गोद लेने के सिस्टम में सुधार लाते हुए न्यायालय के माध्यम से गोद लेने के बारे में बताया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे दंपत्ति जिन्हें कोई संतान नहीं है अगर अनाथ बच्चों को कानूनी रूप में गोद ले लें तो अनाथ बच्चों का जीवन संवर जायेगा और इस तरह समाज में सबका साथ सबका विकास चरितार्थ हो जायेगा.
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार, जिला वकील संघ के महासचिव शशिभूषण प्रसाद, अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी एवं सत्यनारायण प्रसाद साहू एवं राममूर्ति प्रसाद सिंह, वशिष्ठ कुमार अंबष्ट ,प्रमोद कुमार ,गोपाल कुमार, राजेश सिंह, सुनील झा ,अमित कुमार अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता ने उपस्थित होकर अनाथ बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में आये बदलाव की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version