शादी की खुशी पर लिपटी मातम की चादर

बेगूसराय : चचेरी बहन की बरात आने वाली थी. शहनाई की गूंज व खुशनुमा माहौल के बीच मेहमानों का आगमन जारी था. कुछ ही देर में सब कुछ बदल गया. देखती ही देखते शादी की खुशियों पर मातम की चादर लिपट गयी. हुआ यूं कि आनंदपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज सिंह की चचेरी बहन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 12:05 AM

बेगूसराय : चचेरी बहन की बरात आने वाली थी. शहनाई की गूंज व खुशनुमा माहौल के बीच मेहमानों का आगमन जारी था. कुछ ही देर में सब कुछ बदल गया. देखती ही देखते शादी की खुशियों पर मातम की चादर लिपट गयी. हुआ यूं कि आनंदपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज सिंह की चचेरी बहन की शादी सात मई की रात होनी थी. देर शाम करीब नौ बजे घर में मनहूस खबर आयी कि मनोज अब दुनिया में रहे. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफसिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर मनोज सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी. वे निजी कार्य से रजौड़ा गया था. लौटने के क्रम में ट्रक कुचलते हुए भाग गया. घटना की खबर सुन कर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ रजौड़ा चौक पर पहुंच गयी. मुफसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, गमगीन माहौल में मृतक की चचेरी बहन की शादी हुई.

Next Article

Exit mobile version