गुटखा के साथ गिरफ्तार
इंदरवा बीओपी में तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने किया तस्कर को गिरफ्तार तस्कर की बाइक भी जब्त सोनबरसा : एसएसबी 51वीं बटालियन के इंदरवा बीओपी कैंप के जवानों ने पीलर संख्या 320 के पास से हजारों रुपये मूल्य के गुटखा व पान मसाला के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ […]
इंदरवा बीओपी में तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने
किया तस्कर को गिरफ्तार
तस्कर की बाइक भी जब्त
सोनबरसा : एसएसबी 51वीं बटालियन के इंदरवा बीओपी कैंप के जवानों ने पीलर संख्या 320 के पास से हजारों रुपये मूल्य के गुटखा व पान मसाला के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्कर की बाइक भी जब्त कर ली.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र राजकिशोर साह के रूप में की गयी है. सोनबरसा स्थित एसएसबी के कंपनी कमांडर अभिषेक कुमार ने निर्देश पर इंदरवा बीओपी कमांडर हितेश चंद्र राय ने प्रवीण रजक, सुनील कुमार व वीरेंद्र कुमार आदि जवानों के साथ छापेमारी कर उक्त तस्कर को उस वक्त दबोचा जब वह भारी मात्रा में गुटखा व पान मसाला लेकर बाइक से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहा था. जवानों के रोकने पर वह भागने लगा.
हालांकि जवानों ने खदेड़ कर तस्कर को दबोच लिया. जब्त गुटखा, पान मसाला व बाइक की कीमत 55 हजार रुपये बतायी गयी है. एसएसबी ने जब्त सामग्री व तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया है.