हास्य-व्यंग्य से घंटों ठहाके लगाते रहे दर्शक

कवियों ने राष्ट्रकवि दिनकर की तसवीर पर िकये पुष्प अर्पित बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में मंगलवार की शाम हास्य कवि सम्मेलन का आगाज किया गया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ, आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र, बेगूसराय नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 6:45 AM
कवियों ने राष्ट्रकवि दिनकर की तसवीर पर िकये पुष्प अर्पित
बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में मंगलवार की शाम हास्य कवि सम्मेलन का आगाज किया गया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ, आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र, बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व कवियों का जोरदार स्वागत प्रभात खबर परिवार के साथ-साथ जिलावासियों के द्वारा किया गया. कवियों को मौके पर अंग वस्त्र व बुके से सम्मानित किया गया. कवियों ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि पर कविता पाठ करना अपने आप में गौरव का विषय है. कवियों ने इस मौके पर दिनकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन भी निवेदित किये.
कवियों के मंच पर आते ही दर्शक दीर्घा में बैठेे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का स्वागत किया. आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जिले के अलग-अलग प्रखंडों से बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए. ज्ञात हो कि हास्य व व्यंग्य की दुनिया के चर्चित व मशहूर कवि दिनेश बावरा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय कवियों के द्वारा कविता के नौ रसों के माध्यम से दर्शकों को लोट-पोट कराया. कार्यक्रम के दौरान चर्चित कवि अशोक सुंदरानी,पद्मिनी शर्मा,अशोक चारण, विकास बीरबल के द्वारा अपनी हास्य कविताओं व व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को घंटों बांधे रखा.
ये हैं आयोजक :इस आयोजन में सहयोगी के रूप में विनायक बजाज, बेगूसराय नगर निगम, टार्गेट क्लासेज, विकास विद्यालय, दून पब्लिक स्कूल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक,वीपीएस कंप्यूटर,अपराजिता पशु आहार, बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, हर्ष गार्डेन, इलोजी एलइडी टीवी, बरौनी रिफाइनरी, होटल केडीएम, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, बिहार ग्रामीण बैंक, प्रभा हॉस्पिटल के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. हास्य कवि सम्मेलन में जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद, चिकित्सक, साहित्यकार,कवि,शहर के प्रमुख लोग समेत अन्य लोगों अपना योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version