19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्नान कर लोगों ने मांगा आशीष

आस्था. सिमरिया गंगा घाट में बुद्ध पुर्णिया पर उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन था मुस्तैद बच्चों के मुंडन के लिये आने वालों से राजेंद्र पुल स्टेशन गुलजार रहा. बीहट : वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. बुधवार की सुबह सिमरिया धाम में स्नान के लिये […]

आस्था. सिमरिया गंगा घाट में बुद्ध पुर्णिया पर उमड़ी भीड़

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन था मुस्तैद
बच्चों के मुंडन के लिये आने वालों से राजेंद्र पुल स्टेशन गुलजार रहा.
बीहट : वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. बुधवार की सुबह सिमरिया धाम में स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही हजारों लोगों ने श्रद्धा व आस्था की डुबकी लगायी.
लोगों ने स्नान के बाद गंगाजल से सिमरिया धाम स्थित मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर बेगूसराय के अलावे दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी सहित अन्य जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच कर स्नान किये एवं मां गंगा की अराधना की. वहीं आज भी गंगा घाट पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया
ट्रेन से गंगा स्नान एवं बच्चों के मुंडन के लिये आने वालों से राजेंद्र पुल स्टेशन गुलजार रहा. वहीं छोटे-बड़े निजी वाहनों से आने वालों से सिमरिया घाट पर पूरे दिन काफी गहमागहमी बनी रही. एनएच-31 के तीन मुहानी से लेकर घाट तक जानेवाली पहुंच पथ पर पसरे बालू और वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल से पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा घाट पर सर्वत्र कूड़ा-कचरा, मल-मूत्र और उससे उठता दुर्गंध के बावजूद श्रद्धालु धार्मिक कार्य और स्नान को विवश थे.
पूर्णिमा के अवसर पर आये लोगों से घाट के दुकानदारों ने जम कर मुनाफाखोरी की. दुकानों में मूल्य तालिका नहीं रहने से दुकानदार सामान की कीमत से अधिक दाम वसूलते देखे गये. घाट पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से लोग पानी का बोतल खरीदने को विवश थे. इस अवसर पर मनीगाछी के मदन मोहन झा, दरभंगा की हेमलता, रिश्म सहित अन्य ने सिमरिया घाट की नारकीय स्थिति पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे पावन दिनों में
भी घाट की साफ-सफाई व शुद्ध पानी पीने के लिये भटकना, दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं श्रद्धालुओं ने काली
धाम जाकर स्वामी चिदात्मन जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. स्वामी ने कहा पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने से कायिक, वाचिक, मानसिक सभी प्रकार के तापों से मुक्ति मिलती है और जप, तप, दान-पुण्य करना सब प्रकार मंगलदायक होता है. गंगा घाट पर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें