की फायरिंग, विरोध में एनएच-31 किया जाम

दुस्साहस. दोपहर आठ बाइक पर सवार 16 अपराधियों ने वार्ड-2 की महिला सरपंच के घर बोला हमला बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर में बुधवार की दोपहर आठ मोटरसाइकिल पर सवार 16 अपराधियों ने वार्ड-2 की महिला सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके इलाके में दहशत फैला दी. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:57 AM

दुस्साहस. दोपहर आठ बाइक पर सवार 16 अपराधियों ने वार्ड-2 की महिला सरपंच के घर बोला हमला

बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर में बुधवार की दोपहर आठ मोटरसाइकिल पर सवार 16 अपराधियों ने वार्ड-2 की महिला सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके इलाके में दहशत फैला दी. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सरपंच के घर पर फायरिंग करते हुए हथियार को हवा में लहराते हुए निकलते बने. थाने से महज तीन सै मीटर पर स्थित महिला सरपंच के घर पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस आधा घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची.
इसी आक्रोश में आकर खातोपुर, आयोध्यावाड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने मिल कर एनएच-31 को जाम कर दिया. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गयी. घटना का कारण सरपंच के द्वारा पंचायती को लेकर किया गया फैसले बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुक्कन टोला निवासी विपिन राय के ड्राइवर और पिंटू राय में बुधवार की सुबह झगड़ा हो गया था. झगड़े के कारण उठता विवाद को देख कर दोनों पक्ष को मिलाने के लिए गांव के ही लोगों ने पंचायती करके आपसी सुलह कराने की बात कही.
जिसके बाद लाखो वार्ड-2 की सरपंच निविता देवी ने दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपसी सुलह कराने के लिए अपने घर बुलाया. दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद महिला सरपंच ने कहा कि दोनों लोग एक ही गांव के हैं. इसलिए दोनों अपने झगड़े को भूल कर फिर से एक साथ मिल कर रहे. इस बात से एक पक्ष विपिन राय पंचायत के फैसले से नाखुश हो गया. जिसके बाद विपिन राय महिला सरपंच को आधे घंटे में देख लेने की बात कह कर अपने घर चला गया.
महिला सरपंच को ये बात कहां पता थी कि उसके घर पर इस पंचायती के बाद कुछ घटना घटने वाली है. पंचायती के आधे घंटे बाद ही पांच मोटरसाइकिल पर सवार लगभग 12 हथियार बंद अपराधियों ने महिला सरपंच के घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने लगे. अपराधियों के पिस्तौल से निकली गोली महिला सरपंच के घर के बाहर बने दिवार और पेड लगी. मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद अपराधियों के द्वारा लगभग एक दर्ज फायरिंग की गयी. फायरिंग करने की आवाज सुन पूरे इलाके में दहशत फैल गया.
घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण:पंचायती फैसले के बाद की गयी अपराधियों के द्वारा गोलीबारी से नाराज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करते रहे. जिस पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही. इसके बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का आक्रोश को देख कर नगर थाना की पुलिस सहित लाठी पार्टी को घटना स्थल पर बुलाया गया. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा एनएच को जाम कर दिया गया. अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ग्रामीणों ने किया एनएच-31 को जाम
गोलीबारी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो सहायक थाना को घटना की जानकारी दी. लेकिन घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद लाखो सहायक थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके स्थानीय ग्रामीण और उग्र हो गये. ग्रामीणों के आक्रोश को को देखते हुए लाखो सहायक थाना प्रभारी ने मुफसिल थानाध्यक्ष को सूचित किया. लेकिन ग्रामीण तुरंत अपराधी को पकड़ने की मांग करने लगे. साथ एनएच-31 को जाम कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा एनएच-31 को लगभग 4 घंटे तक जाम रखा गया.एनएच-31 को जाम होते ही सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जीरोमाइल से लेकर साहेबपुरकमाल तक जाम लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version