प्रश्नपत्र लीक के विरोध में निकाला न्याय मार्च
प्रदर्शन. फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने एमटीएस परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक का किया विरोध परचा लीक को शिक्षा व्यवस्था के लिए छात्रों ने बताया कलंक का टीका वक्ताओं ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करने की मांग की बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने एमटीएस परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले के […]
प्रदर्शन. फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने एमटीएस परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक का किया विरोध
परचा लीक को शिक्षा व्यवस्था के लिए छात्रों ने बताया कलंक का टीका
वक्ताओं ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करने की मांग की
बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने एमटीएस परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले के विरोध में न्याय मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था युवा नेता धनंजय और किशन कुमार के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह स्थित पार्टी कार्यालय से परचा लीक कांड के विरोध में नारेबाजी करते हुए निकला और ट्रैफिक चौक पर पहुंचा.
जहां युवा नेता सचिन कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई .सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि परचा लीक घोटाला शिक्षा व्यवस्था पर कलंक का टीका है. मेहनती व होनहार विद्यार्थी सालों साल मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा का वक्त आता है तो सत्ता संरक्षित दलाल उनके भविष्य पर तुषारापात कर देते हैं .लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में परचा लीक हो जाने से राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है.विद्यार्थियों के मन में असुरक्षा का भाव पनप रहा है .
फ्रेंड्स ऑफ आनंद किसी भी सूरते हाल में होनहार विद्यार्थियों की हकमारी कतई बरदाश्त नहीं करेगा .विद्यार्थियों के हित में सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि हम लोग परचा लीक घोटाले की जांच की मांग करते हैं .सीबीआइ जांच के माध्यम से इन सफेदपोशों को बेनकाब करके कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है ताकि भविष्य में और कोई होनहार विद्यार्थियों के भविष्य से खेलने की हिमाकत नहीं जुटा पाये. सभा को संबोधित करते हुए संयोजक रमण शार्दुल और महासचिव संजय सारंग ने कहा कि यह देश आजादी के बाद से निलंबन शब्द सुनते-सुनते थक गया है .एसएससी के चेयरमैन को बरखास्त करने की जरूरत है साथ ही साथ जिन अफसरों की भूमिका इस घोटाले में है. उन्हें सेवा से बरखास्त करने की जरूरत है न कि निलंबित करने की.विद्यार्थियों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है. अगर इस घोटाले से जुड़े सफेदपोशों और अफसरों को बेनकाब करके कड़ी सजा नहीं दी गयी तो विद्यार्थी सड़क पर उतर जायेंगे. सभा का संचालन युवा नेता बंटी कुमार ने किया.
इस अवसर पर कुणाल, मोनू ,लालू ,दीपक गुप्ता ,बासुकी सिंह ,गोलू कुमार ,पप्पू कुमार ,मन्नू कुमार ,प्रियांशु कुमार ,सौरभ कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और छात्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.