विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया समस्याओं का संग्रह
Advertisement
कॉलेज में शैक्षणिक समस्याओं का संग्रह
विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया समस्याओं का संग्रह विद्यार्थी परिषद समस्याओं का संग्रह कर प्राचार्य को मांगपत्र सौंपेगी बेगूसराय : पूरे बिहार में शिक्षा में भ्रष्टाचार एवं काॅलेज में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आज एसबीएसएस कॉलेज में छात्रों से शैक्षणिक समस्याओं को संग्रह किया गया. इसका नेतृत्व […]
विद्यार्थी परिषद समस्याओं का संग्रह कर प्राचार्य को मांगपत्र सौंपेगी
बेगूसराय : पूरे बिहार में शिक्षा में भ्रष्टाचार एवं काॅलेज में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आज एसबीएसएस कॉलेज में छात्रों से शैक्षणिक समस्याओं को संग्रह किया गया. इसका नेतृत्व काॅलेज अध्यक्ष राजा कुमार ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पूरे सूबे के कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. इसी तरह विश्वविद्यालय में भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
काॅलेजों में पठन पाठन बिल्कुल ठप पड़ा है. बिहार सरकार जान-बूझकर शिक्षा को उपेक्षा कर रही है .शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है .छात्र संघ का चुनाव नहीं होने दिया जा रहा है. परिषद पूरे सूबे के विश्वविद्यालय एवं काॅलेजों में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इसी तरह बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इस अवसर पर जी डी कॉलेज के अध्यक्ष रामप्रकाश कुमार, नगर सह मंत्री आजाद कुमार ने कहा कि एसबीएसएस कॉलेज में छात्रों की संख्या बारह हजार है लेकिन शिक्षकों की संख्या नौ है. बहुत से विभाग बिना शिक्षकों के ही चल रहे हैं .
इसी तरह कॉलेज में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है .अक्सर छात्रों के साथ मारपीट की जाती है . कॉलेज प्रशासन भी असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं लगा रही है.छात्रों ने बताया कि यहां के कॉलेज के कर्मचारियों के द्वारा छात्रों से विभिन्न मदों में अवैध वसूली की जाती है. एक भी वर्ग नहीं हो रहा है पठन पाठन बिल्कुल ठप पड़ा है. कॉलेज मात्र नामांकन एवं परीक्षा केंद्र बनकर रह गया है. कॉलेज का भवन बिल्कुल जर्जर हाल में है .छात्रों ने बताया कि यहां खेलकूद की सुविधा नहीं मिल रही है.
खेल मैदान नहीं है .कॉलेज अध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि पुस्तकालय में पुरानी पुस्तकें हैं जो किसी काम का नहीं है. पूरे कॉलेज में एक ही चापाकल है. कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं है .छात्रों के लिए अखबार मैगजीन नहीं मिल रहा है .साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं है. गणित, इतिहास , हिंदी ,अंगरेजी, उर्दू ,रसायन शास्त्र भौतिक आदि विषयों में एक ही शिक्षक नहीं है. परिषद सभी समस्याओं को संग्रह कर बहुत जल्द कॉलेज के प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा जायेगा.
अगर छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी तो कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.17 मई को महिला कॉलेज में छात्राओं से समस्याओं का संग्रह किया जायेगा. इस अवसर पर नगर सह मंत्री आजाद कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे, सोनू कुमार ,राज कुमार, राजा ,दीपक शर्मा, रामप्रकाश, अंकुर गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement