कार्रवाई. छापेमारी टीम ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा
Advertisement
मिनी गन फैक्टरी का हुआ खुलासा
कार्रवाई. छापेमारी टीम ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस व पांच मोबाइल बरामद हत्या की घटना में स्वीकार की संलिप्तता बेगूसराय : पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी नेपाली उर्फ कुंदन सहित तीन अपराधियों को हथियार […]
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस व पांच मोबाइल बरामद
हत्या की घटना में स्वीकार की संलिप्तता
बेगूसराय : पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी नेपाली उर्फ कुंदन सहित तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंद ढाला के पास अपराधी एकत्र होने वाले हैं. इस पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.
छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा वार्ड-30 निवासी नेपाली उर्फ कुंदन, मटिहानी थाना क्षेत्र के टोला डीह निवासी चंदन कुमार व सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा निवासी धीरज ठाकुर शामिल है. अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस व पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं.
इस संबंध में एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने 29 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंद ढाला के समीप बाइक, नकदी व मोबाइल लूट लिये थे. गिरफ्तार अपराधियों ने बीते चार अप्रैल को भरौल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय ईश्वर की गोली मार कर हत्या की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है.
झपट्टामार गिरोह का सदस्य गिरफ्तार :बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से पुलिस ने एक झपट्टामार गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है.इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने कहा कि गिरफ्तार झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य से पूछताछ जारी है.ज्ञात हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो गया है.उक्त गिरोह के सदस्यों के द्वारा लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.लेकिन नगर थाना की पुलिस अपने क्षेत्र में हुए किसी भी घटना को उजागर करने में विफल साबित हो रही है.
नेपाली की निशानदेही पर कार्रवाई
भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला ग्राम के विमल शर्मा के घर छापेमारी करके पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. यहां से हथियार बनाने के कई सामान बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि जब नेपाली को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक नया कट्टा बरामद किया गया था. पूछताछ करने पर नेपाली ने उक्त मिनी गन फैक्टरी की जानकारी दी थी. एसपी ने बताया कि नेपाली एवं अन्य अपराधियों ने हत्या, लूट, डकैती की कई योजनाएंं बनायी थी.
इन अपराधियों पर हत्या, लूट व रंगदारी के नगर थाने में तीन, मुफस्सिल थाने में दो एवं बछवाड़ा थाने में एक मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि इस अभियान में शामिल छापेमारी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला आसूचना शाखा के अजय कुमार अजनबी, धर्मेंद्र पाल, वजीर खां सहित चीता बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement