हत्या के विरोध में गढ़पुरा-बेगूसराय पथ तीन घंटे तक ठप रहा

छौड़ाही/गढ़पुरा. एकंबा अल्पसंख्यक टोल निवासी मो सूफी अब्दुल सत्तार की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या से आक्रोशित हजारों महिला-पुरुष बच्चे सीमावर्ती गढ़पुरा थाने के घेराव करते हुए गढ़पुरा-बेगूसराय पथ को जाम कर धरने पर बैठ गये. पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था तथा सूबे में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रशासन व सरकार विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 10:59 PM

छौड़ाही/गढ़पुरा. एकंबा अल्पसंख्यक टोल निवासी मो सूफी अब्दुल सत्तार की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या से आक्रोशित हजारों महिला-पुरुष बच्चे सीमावर्ती गढ़पुरा थाने के घेराव करते हुए गढ़पुरा-बेगूसराय पथ को जाम कर धरने पर बैठ गये. पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था तथा सूबे में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रशासन व सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. थाने का घेराव व सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था की रविवार की रात सूफी सत्तार साहब की हत्या के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु बेगूसराय ले गयी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद दहशत में जी रहे गांव में लोगों के लिए सिर्फ चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थाना घेराव व सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परोड़ा निवासी मो शेखफूल हसन, जदयू नेता मो अहमद हुसैन, समाजसेवी मो नियामत हुसैन समेत हजारों महिला-पुरुषों का कहना था कि सूफी सत्तार के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी तथा खोजी कुत्ताें को मंगा कर जांच करायी जाये. सूफी सत्तार का शव आने के बाद आक्रोशित लोग लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी रही. थाने का घेराव तथा सड़क जाम की सूचना पर एकंबा गांव में दो वज्रवाहन, बखरी-गढ़पुरा, मंझौल-चेरियाबरियारपुर, खोदाबंदपुर थानों सहित भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. इसके साथ ही बखरी-मंझौल डीएसपी क्रमश: वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर कुमार, मंझौल एसडीएम रासिद कलीम अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम, छौड़ाही के सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि पहुंच कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी तथा खोजी कुत्ताें को घटनास्थल पर मंगा कर तुरंत जांच करने का आश्वासन देने के बाद लोगों को समझा-बुझा कर थाना घेराव व सड़क जाम समाप्त करवाया गया. अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार को खोजी कुत्ताें का सहारा लिया. खोजी कुत्ते के दल में शामिल टीम के अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार ने खोजी कुत्ताें के साथ-साथ उसके जाने की दिशा में लगातार पैनी नजर रख रहे थे. हालांकि, इसके बाद भी किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version