शारदा िसन्हा के गीतों से गूंजेगा काबर महोत्सव

काबर महोत्सव की तैयारियां पूरी मंत्री,डीएम व एसपी ने लिया जायजा बेगूसराय/मंझौल : जयमंगला-काबर फाउंडेशन द्वारा मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में आयोजित जयमंगला-काबर महोत्सव में अपनी आवाज के जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध करने बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा गुरुवार को मंझौल आ रही हैं. इसके साथ ही मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या महोत्सव को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 4:15 AM

काबर महोत्सव की तैयारियां पूरी

मंत्री,डीएम व एसपी ने लिया जायजा
बेगूसराय/मंझौल : जयमंगला-काबर फाउंडेशन द्वारा मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में आयोजित जयमंगला-काबर महोत्सव में अपनी आवाज के जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध करने बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा गुरुवार को मंझौल आ रही हैं. इसके साथ ही मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या महोत्सव को अपने गायन से गुलजार करेंगी. साथ ही साथ कई स्थानीय कलाकार भी अपने गायन की प्रस्तुति करेंगे. महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल बेगूसराय जिले के माटी के लाल आइएस व आइपीएस अधिकारियों को जयमंगला-काबर सम्मान से सम्मानित भी करेंगे.
महोत्सव के मंच से बेगूसराय में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने वाले फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को भी सम्मानित किया जायेगा. महोत्सव को लेकर मंझौल अनुमंडल क्षेत्र सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन समिति ने पहली बार आयोजित हो रहे जयमंगला-काबर महोत्सव की तैयारी में कोई-कसर नहीं छोड़ी है. शताब्दी मैदान और मैदान परिसर के आस-पास के भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही बेगूसराय जिला मुख्यालय से लेकर मंझौल तक जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाये गये हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर तकरीबन तीन बजे राज्यपाल हेलीकॉप्टर से मंझौल शताब्दी मैदान पहुंचेंगे. बुधवार की दोपहर महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, डीएम मो. नौशाद युसूफ , एसपी रंजीत कुमार मिश्रा , नगर निगम महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह सहित वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने शताब्दी मैदान का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version