13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी करप्शन इंडिया की सभा आयोजित की गयी

बिचौलियों से सावधान रहने की दी गयी सलाह बरौनी (नगर) : रविवार को बरौनी प्रखंड के बथौली पंचायत के सिगदहा में एंटी करप्शन इंडिया की सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के रेवारी गांव की बेटियों ने पूरे समाज […]

बिचौलियों से सावधान रहने की दी गयी सलाह

बरौनी (नगर) : रविवार को बरौनी प्रखंड के बथौली पंचायत के सिगदहा में एंटी करप्शन इंडिया की सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के रेवारी गांव की बेटियों ने पूरे समाज को आइना दिखाने का काम किया है. प्लस टू पढ़ाई करने जाती थी व रास्ते में उन्हें मनचलों के द्वारा छेड़ा जाता था. बेटियों ने संघर्ष किया. जिसके सामने हरियाणा सरकार को झुकना पड़ा.
इसी तरह जनता को स्वत: आंदोलन करना चाहिए. इस पंचायत के लोगों ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, राशन किरोसिन का लाभ गरीब तबकों को नहीं दिया जा रहा है. इस क्षेत्र के विधायक, जिला पार्षद, सांसद कभी भी हमारी समस्याओं को सुनने नहीं आते हैं. बिचौलिये इलाके में घूमते रहते हैं.
वहीं जिलाध्यक्ष मो तौकीर आलम ने सभी सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ बीना रिश्वत लिए कोई भी करते नहीं है. वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. प्रत्येक पंचायत में आवास के सहायक नियुक्त किये गये हैं. मनरेगा के लिए रोजगार सेवक और पंचायत सचिव, किसान सलाहकार नियुक्त किये गये हैं. संबंधित लोगों से संपर्क करें ताकि सही काम हो सके. उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए जो भी कुरबानी देनी होगी, हम देने के लिए तैयार हैं. इस सभा में एंटी करप्शन इंडिया के सदस्य पूजन कुमार, शहाबुद्दीन, जियाऊल हक, मो रूस्तम मेहरून, निशा, इरशाद, जमीला खातून ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें