15 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ने दिया धरना

विरोध. भ्रष्टाचार पर लगे रोक... वक्ताओं ने कहा बिचौलियों पर लगाएं रोक गढ़पुरा : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गढ़पुरा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादवेंदु की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कृषि कार्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:09 AM

विरोध. भ्रष्टाचार पर लगे रोक

वक्ताओं ने कहा बिचौलियों पर लगाएं रोक
गढ़पुरा : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गढ़पुरा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादवेंदु की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कृषि कार्यालय, अंचल कार्यालय ,सीडीपीओ कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, बीआरसी भवन कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाये जाने की मांग की. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के लाभार्थियों के बीच अधिकारी एवं कर्मियों की मिलीभगत से बिचौलियों के द्वारा किये जा रहे दोहन शोषण पर रोकथाम ,वृद्धावस्था पेंशनरों को अविलंब खाते में राशि भुगतान कराये जाने की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज उठायी गयी.
इस दौरान बेगूसराय भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ,बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक सह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेंद्र मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा समेत कई अन्य वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी. मौके पर सुशील सिंघानिया, सियाराम सिंह, संजीत ठाकुर, मनोज कुमार, विजय पोद्दार, अरुण कुमा , मुखिया सौरभ कुमार, विनोद झा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .