बेगूसराय (नगर) : हल्की हवा और रिमझिम बारिश ने लोगों को गरमी से राहत दिया.चारों ओर प्रसन्नता की लहर फैल गयी. कुछ लोग जो शहर के बाजार में खरीदारी करने निकले थे वे रिमझिम वर्षा से खुद को न बचाकर भींगते हुए गरमी से तृप्ति पाया तो वही कुछ लोग यत्र-तत्र किसी न किसी छज्जे की नीचे रूककर ठंडी हवा और रिमझिम बारिश का आनंद उठाया.
आज की बारिश ने किसानों को भी एक हद तक राहत देने का काम किया है. हालांकि हवा का रूख और उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने झमाझम वर्षा होने का संकेत दिया था परंतु उस अनुपात में बारिश नहीं होने के कारण लोग जल्द ही निराश भी हो गये.फिर हवा के झोंके भी चलना आरंभ हो गया. मौसम अचानक ही सुहावना और गरमी से राहत देनेवाली बनती चली गयी.फिर वर्षा शुरू हो गयी.जिससे लोगों ने राहत महसूस किया.