19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वट सावित्री को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

बेगूसराय : 25 मई को होने वाले वट सावित्री पर्व को लेकर बाजारों में बुधवार को विशेष चहल-पहल देखी गयी. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी के बाद भी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. ज्ञात हो कि वट सावित्री पर्व सुहागन महिलाओं का महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. खासकर नवविवाहित महिलाओं में इस पर्व को […]

बेगूसराय : 25 मई को होने वाले वट सावित्री पर्व को लेकर बाजारों में बुधवार को विशेष चहल-पहल देखी गयी. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी के बाद भी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. ज्ञात हो कि वट सावित्री पर्व सुहागन महिलाओं का महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. खासकर नवविवाहित महिलाओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह का वातावरण होता है.

इसी के तहत महिलाओं ने बाजारों में कलश, बांस के बने पंखे,कपड़े का बनाया गया गुड्डा-गुडि़या,मिठाई व फल की खरीदारी की गयी.पर्व को लेकर फलों के दाम में भी काफी तेजी देखी गयी. आम जहां 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा था वहीं लीची 100 रुपये किलो,

केला 25 से 30 रुपये दर्जन, खीरा 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक्री की गयी. इस पर्व को लेकर कपड़े के दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. पंडित मनोज झा ने बताया कि वट सावित्री व्रत के मौके पर महिलाएं बड़े ही आस्था के साथ वट वृक्ष के समीप पूजन करती है और अपने पति के अचल सुहाग की कामना करते हुए 108 फेरे भी लगाती हैं. इस मौके पर विद्वान पंडितों के द्वारा कथा का पाठ किया जाता है. महिलाएं मंगल गीत गा कर पर्व मनाती हैं. इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से महिलाओं के बीच उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें