15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दहेज व बाल विवाह के खिलाफ चलेगा सशक्त आंदोलन : मुख्यमंत्री

बेगूसराय/मटिहानी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दहेज प्रथा विनाशकारी है. महिलाओं के साथ अत्याचार है. इससे पूरे समाज में विकृति आ रही है. शराबबंदी व नशाबंदी की तरह दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा. वह बुधवार को विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां में प्रसिद्ध अब दहेज व चिकित्सक डॉ पी […]

बेगूसराय/मटिहानी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दहेज प्रथा विनाशकारी है. महिलाओं के साथ अत्याचार है. इससे पूरे समाज में विकृति आ रही है. शराबबंदी व नशाबंदी की तरह दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा. वह बुधवार को विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां में प्रसिद्ध
अब दहेज व
चिकित्सक
डॉ पी गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा
संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि इस कार्यक्रम में आप सबों को संकल्प लेना होगा कि जिस शादी में दहेज लेने की सूचना मिले, उस शादी में नहीं जाना है. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर शराबबंदीबाकी
अब दहेज व बाल विवाह के…
को लेकर बनायी गयी मानव शृंखला में चार करोड़ लोगों के शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया. सीएम ने कहा कि आज ज्ञान की बात तो हो रही है, लेकिन कर्म नहीं किया जा रहा है. ज्ञान के साथ-साथ कर्म का होना भी जरूरी है. उन्होंने जनसमूह से शिक्षा को आगे बढ़ाने की अपील की. सीएम ने कहा कि डॉ पी गुप्ता अपने कर्म की बदौलत आज भी चर्चित हैं. उनमें कोई लालच नहीं था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आबादी कितनी भी बढ़ जाये, उसकी जरूरतों को प्रकृति पूरा कर सकती है, लेकिन लालच बढ़ जाये, तो इसे पूरा नहीं किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में राजनीतिक निपुणता है, लेकिन सामाजिक कार्यों की अवहेलना हो रही है. इस दिशा में हम सबों को सोचने की जरूरत है. सीएम ने विप्लवी पुस्तकालय की भव्यता को देखते हुए कहा कि यह पुस्तकालय अपने आप में एक उदाहरण है. सरकार इस तरह के पुस्तकालयों को हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है. समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद व राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन ने की. मौके पर भाकपा नेत्री अमरजीत कौर ने कहा कि आज बहुआयामी प्रतिभा की मूर्ति का अनावरण हुआ है. डॉ पी गुप्ता गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे. धन्यवाद ज्ञापन समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने किया. इस मौके पर डॉ पी गुप्ता के पुत्र व आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैबाल गुप्ता, बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उप महापौर राजीव रंजन, डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश राय, उषा सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, राजद जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव उपस्थित थे. विप्लवी पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम ने बरौनी प्रखंड के केशावे में आयोजित संत गाडगे जी की 141वीं जयंती समारोह में भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें