बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु संत नगर में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.अहले सुबह मामले की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी गयी. जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी नया गांव निवासी सुधीर कुमार झा किराये पर संत नगर स्थित अजय चौधरी के मकान में रहते है.
खुद सुधीर झा पटना में धर्मरथ बस कार्यालय में बुकिंग काउंटर के कर्मचारी हैं. पीड़ित के बड़े भाई कृषि विभाग में कार्यरत शंकर झा ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन एक-दो बजे दो लोग खिड़की से होकर घर में प्रवेश कर गये. उस समय घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. तभी अचानक बिजली आ गयी और छत पर सोये लोग उठ कर नीचे आने लगे. घर के सदस्यों को नीचे आता देख दोनों युवकों ने हथियार दिखाते हुए घर के सभी सदस्यों को चुप रहने को कहा.
इस दौरान दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. बदमाशों ने घर में रखे पांच भरी सोने के जेवर,25 हजार नकद, एलइडी टीवी एवं एक घड़ी लूट लिया. घर में घुसे बदमाशों ने तकरीबन एक घंटे तक लूटपाट की.अहले सुबह घरवालों ने मुफस्सिल थाने को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा अपने दलबल के साथ घटनास्थल संत नगर पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि पीड़ित के बड़े भाई शंकर झा के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.