बोरे में मिली महिला की अधजली लाश

चकिया ओपी अंतर्गत रूपनगर गुप्ता बांध की घटना दफादार के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत रूपनगर गुप्ता बांध किनारे प्लास्टिक के बोरे में बंद अज्ञात महिला की अधजली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रूप नगर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 11:36 PM

चकिया ओपी अंतर्गत रूपनगर गुप्ता बांध की घटना

दफादार के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत रूपनगर गुप्ता बांध किनारे प्लास्टिक के बोरे में बंद अज्ञात महिला की अधजली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रूप नगर के समीप गुप्ता बांध के किनारे लावारिस फेंका हुआ प्लास्टिक का बोरा तथा उससे उठते दुर्गंध से लोगों को कुछ शंका हुई. दफादार चंद्रशेखर राय के द्वारा जब बोरा खोला गया तो उसके अंदर लगभग तीस वर्षीया महिला की जली अवस्था में लाश देख कर लोग हतप्रभ रह गये.
मामले की सूचना पाकर चकिया ओपी के एसआइ गौरी शंकर राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की मगर लाश का शिनाख्त नहीं हो पाया. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. एसआइ गौरी शंकर राम ने बताया कि दफादार चंद्रशेखर राय के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध जला कर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया गया है.वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि मृत महिला का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ है. जिसके कारण पहचान पाना मुश्किल हो रहा है लेकिन लगभग इतना तय है कि आस-पास की महिला नहीं है.उसे कहीं दूर से लाकर रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर फेंका गया है.खैर मामले की सच्चाई पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version