पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कर चार लाख की लूट
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 पर हरदिया स्थित सूर्य शिवम पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मार कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिए. पेट्रोल पंप मालिक लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटू (40 वर्ष) पटना जिले के काजीपुर के रहनेवाले थे. […]
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 पर हरदिया स्थित सूर्य शिवम पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मार कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिए. पेट्रोल पंप मालिक लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटू (40 वर्ष) पटना जिले के काजीपुर के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे.
पेट्रोल पंप मालिक की हत्या…
अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों ने पंप मालिक को गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. बताया जाता है कि अपराधी पंप से चार लाख रुपये लूट कर ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रंजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पंप मालिक की हत्या और चार दिन पूर्व भी एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एसपी आवास पर पहुंच कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर बेगूसराय बंद करने की चेतावनी दी. एसपी ने उन्हें बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.