पेट्रोल पंप लूटकांड में हथियार संग एक अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपित को हथियार के साथ बखरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के हरिदया पेट्रोल पंप पर 26 मई की रात अज्ञात […]
बेगूसराय : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपित को हथियार के साथ बखरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के हरिदया पेट्रोल पंप पर 26 मई की रात अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या अपराधियों ने लूट के क्रम में कर दी थी.
इसी संदर्भ में एसपी के निर्देश पर मुफसिल थानाध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से उक्त घटना में संलिप्त अंतरजिला गिरोह को चिन्हित किया. जिसके दौरान मुफसिल थाना की पुलिस ने बखरी थाने की पुलिस की मदद से शकरपुरा निवासी राजन दास को एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधी राहुल कुमार महतो व गिरिराज कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें समस्तीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.