बेगूसराय बंद आज

विरोध. बंद को लेकर निकाला मशाल जुलूस विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने बंद का किया अाह्वान बैठक में व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर जतायी चिंता बेगूसराय : जिले में बढ़ रही लगातार हत्या एवं लूट के खिलाफ 31 मार्च को बेगूसराय बंद को असरदार बनाने के लिए कृष्ण नगर में बैठक आयोजित की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:28 AM
विरोध. बंद को लेकर निकाला मशाल जुलूस
विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने बंद का किया अाह्वान
बैठक में व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर जतायी चिंता
बेगूसराय : जिले में बढ़ रही लगातार हत्या एवं लूट के खिलाफ 31 मार्च को बेगूसराय बंद को असरदार बनाने के लिए कृष्ण नगर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने की. बैठक में जिले के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों, मोटर वाहन संघ, पेट्रोल पंप संघ के अलावा शहर के कई लोग शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पुलिस प्रशासन अपराधियों तक पहुंचने में विफल साबित हो रही है. जिले में बढ़ते अपराध एवं पुलिस के विरोध में 31 मई को बेगूसराय बंद का आह्वान किया गया है. जिले के विभिन्न संगठनों ने पुलिस कप्तान की कार्यशैली पर चिंता एवं नाराजगी व्यक्त की. समिति के सदस्यों ने कहा कि अपराध जिले में इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
लोग दहशत के साये में जीने को विवश हैं. 31 मई को बेगूसराय बंद की सफलता को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें व्यवसायियों के साथ-साथ शहर के बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौके पर अखिलेश कुमार,राजू कुमार,प्रेमशंकर,नीरज शांडिल्य,बमबम सिंह,सुधीर सिंह,नीलू कुमार,मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
बेगूसराय. बेगूसराय में बढ़ते अपराध, हत्या, लूट की घटनाओं को लेकर 31 मई को बेगूसराय बंद की घोषणा की गयी है. इसमें दो दर्जन से अधिक संगठन भाग लेंगे. इस बंद में आवश्यक सेवा, रोगी वाहन,डेयरी दूध आदि को मुक्त रखा गया है. बंद को सफल बनाने के लिए शहर में महासमिति के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व महासमिति के पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने किया. इस मौके पर गंगा डेयरी के एमडी अखिलेश कुमार, जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, प्रेमशंकर, संजय, नीलू, स्वर्ण व्यवसायी संघ के जयराम दास, भाजयुमो के कुणाल,उपमहापौर राजीव रंजन, मोटर वाहन संघ के सुधीर सिंह, भाकपा के अनिल कुमार अंजान, राजेंद्र सिंह, फुटकर व्यवसायी संघ के नंदलाल राम, रामाशीष पोद्दार समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बेगूसराय बंद को लेकर मंगलवार को व्यवसायियों से बंद के समर्थन के लिए प्रतिष्ठानों पर जाकर महासमिति के सदस्यों ने अपील की. जिसका व्यवसायियों ने समर्थन किया. महासमिति के संयोजक अमरेंद्र कुमार अमर अधिवक्ता ने कहा कि यह बंद अपराध, अपराधी तथा उसके संरक्षकों के विरुद्ध है. बंद के माध्यम से अपराध के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन होगा.

Next Article

Exit mobile version