profilePicture

विद्यार्थी परिषद ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला

बेगूसराय/मंझौल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में शिक्षामंत्री का पुतला फूंक कर इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी का विरोध किया. जीडी कॉलेज में छात्र नेता सोनू कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. वहीं दूसरी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 8:49 AM
बेगूसराय/मंझौल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में शिक्षामंत्री का पुतला फूंक कर इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी का विरोध किया. जीडी कॉलेज में छात्र नेता सोनू कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. वहीं दूसरी ओर आरसीएस कॉलेज के सामने एसएच-55 पर शिक्षामंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित छात्र नेताओं ने प्रदेश में गिरती शिक्षा व्यवस्था एवं इंटरमीडियट के रिजल्ट में भारी गिरावट पर आक्रोश प्रकट करते हुए बिहार सरकार की भर्त्सना की.
उक्त कार्यक्रम में मौजूद परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश की शासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था शराबंदी का कानून लाकर सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने मे लगी है. जबकि लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. परिषद के मीडिया प्रभारी घनश्याम देव ने कहा कि चुनाव के समय सरकार द्वारा बेगूसराय के संबंध में की गयी घोषणा आज तक फाइलों मे ही सिमटी हुई है.
इन्होंने कहा कि सरकार एवं शिक्षामंत्री सूबे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ठोस एवं कारगर व्यवस्था नही करेगें,तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगा. सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध में आंदोलन चलायेगी. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री सत्यम कुमार ने की. इस अवसर पर छात्र नेता गुलशन कुमार, चंदु कुमार, विक्रम कुमार, चंचल कुमार, राजा कुमार, अंकित, पुरुषोत्तम प्यारे,अभिषेक, ब्रजेश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version