नाम दर्ज कराने के लिए अभियान
पहल वोटर िलस्ट में नाम जोड़ने को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन बेगूसराय(नगर) : एक जनवरी 2017 के आधार पर निर्वाचक नामावली में नाम अंकित कराने की योग्यता धारण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति विशेष कर 18 से 21 आयु वर्ग के कोई भी युवा वर्ग एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक निर्वाचक नामावली […]
पहल वोटर िलस्ट में नाम जोड़ने को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
बेगूसराय(नगर) : एक जनवरी 2017 के आधार पर निर्वाचक नामावली में नाम अंकित कराने की योग्यता धारण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति विशेष कर 18 से 21 आयु वर्ग के कोई भी युवा वर्ग एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावलियों की अशुद्धियों को दूर करने एवं पात्र निर्वाचक के निर्वाचक नामावली में निबंधन के लिए सतत अद्यतिकरण अवधि में आयोग के सूत्र वाक्य कोई मतदाता छूटे नहीं के अनुरूप विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
उक्त बात की जानकारी बेगूसराय जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने दी इन्होंने बताया कि विशेष अभियान अवधि में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, बीएलओ घर-घर जाकर पात्र आवेदकों विशेषत: 18 से 21 आयु वर्ग के युवकों से प्ररूप-6 में आवेदन प्राप्त करेगें. साथ ही साथ इस अभियान की अवधि में आठ जुलाई व 22 जुलाई 2017 शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा.
उक्त तिथि को बीएलओ पर्याप्त संख्या में प्रारूप-6 के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे एवं पात्र आवेदकों से प्रारूप-6 में आवेदन प्राप्त करेगें. इस अभियान के दौरान इआरओ,एइआरओ को सभी शिक्षण संस्थानों में भी प्रारूप-6 प्राप्त करने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है. विशेष कर 18 से 21 आयु वर्ग वाले युवक-युवितयों का नाम निर्वाचक सूची में छूटे नहीं यही इस अभियान का मूल उद्देश्य है.
विशेष अभियान के दौरान मृत निर्वाचकों के नाम को निर्वाचक नामावली से हटाने के लिए भी विशेष प्रयास किया जायेगा. बीएलओ के माध्यम से प्रारूप-7 प्राप्त कर मृत निर्वाचकों के नामों को इआरओ के द्वारा नियमानुसार विलोपन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान की सफलता के लिए एसभीइइपी कार्यक्रम के तहत प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.
पोस्टर,फ्लैक्स आदि प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. निर्वाचकों की सहायता के लिए राष्ट्रीय कॉल सेंटर 1800111950 स्थापित किया गया है. इस अभियान की तैयारी व सफलता के लिए संबंधित निबंधक पदाधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी गयी है.