मृत युवक खगड़िया के मारड़ निवासी 30 वर्षीय मो हिमायु है
पुलिस कर रही है मामले की जांच
साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात रेल थाना खगड़िया की पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. घंटों बाद शव की शिनाख्त खगड़िया जिले के मौरकाही थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी स्व मो साहबउद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मो हिमायु के रूप में की गयी है. जीआरपी खगड़िया की पुलिस के अनुसार साहेबपुरकमाल स्टेशन से पश्चिम प्लेटफॉर्म सीमा से कुछ दूरी पर डाउन रेलवे ट्रैक पर हाथ पैर बंधा और मुंह में कपड़ा ठूंसा एक युवक का शव बरामद हुआ .
शव के आसपास कागजात और मोबाइल नंबर बरामद होने पर उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर शव की पहचान हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इसके साथ ही मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. रेल थाना प्रभारी का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया. उक्त ट्रैक पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को आना था परंतु उक्त ट्रेन को लूप लाइन से लाया गया. जिस कारण युवक का शव किसी ट्रेन की चपेट में नहीं आया अन्यथा शव के टुकड़े हो सकते थे. एक पखवारा के अंदर साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवाओं का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. एक सप्ताह पूर्व भी स्टेशन से पूरब जो एक युवक का शव बरामद हुआ था. उसका भी हाथ बांध कर पटरी में बांध दिया गया था.