लापता छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

घटना . जीआरपी व बलिया पुलिस के चक्कर में शव के लिए परिजनों को करना पड़ा घंटों इंतजार परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका मंगलवार को छात्र हुआ था लापता बलिया : बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय जीआरपी अंतर्गत लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पूरब महज कुछ ही दूरी पर अपलाइन की पटरी पर गुरुवार की अहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:54 AM

घटना . जीआरपी व बलिया पुलिस के चक्कर में शव के लिए परिजनों को करना पड़ा घंटों इंतजार

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मंगलवार को छात्र हुआ था लापता
बलिया : बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय जीआरपी अंतर्गत लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पूरब महज कुछ ही दूरी पर अपलाइन की पटरी पर गुरुवार की अहले सुबह लापता इंटर के छात्र का क्षत-विक्षत स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी अधिवक्ता सुभाषचन्द्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र कुमार सुंदरम के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही बलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत युवक के परिजन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये.
शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृत युवक पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में इंटर कॉमर्स का छात्र था. वह इस वर्ष की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था. मंगलवार की दोपहर बलिया बाजार के सत्तीचैड़ा में स्थित कुशल युवा कार्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण किया करता था. वहीं से रिजल्ट देखने के लिए वह साइकिल से चला. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज-बीन शुरू कर दी. मृतक के पिता बताते हैं
कि सुंदरम की साइकिल नुरजमापुर ढाला के समीप मिलने के बाद बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस को पुत्र के अपहरण होने की आशंका जताते हुए सूचना दी गयी. इस संबंध में लखमिनियां रेलवे स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 5653 अमरनाथ एक्सप्रेस के गुजरने पर उसके गार्ड द्वारा ट्रैक पर किसी व्यक्ति के कटे होने की सूचना दी गयी. तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना बेगूसराय जीआरपी को दी. सूचना पाकर जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद,
एसआइ देवनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक के अपहरण होने का मामला बलिया थाने में उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया है. जिसके कारण शव के पोस्टमार्टम की जबावदेही बलिया थाना की बनती है. वहीं बलिया थाना एवं जीआरपी पुलिस के द्वारा जबावदेही किसकी के चक्कर में शव को घंटों रोके रखा . अंतत: बलिया थाने के इंस्पेक्टर तारणी सिंह के आने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version