profilePicture

एआइएसएफ पांच को करेगा चक्का जाम

इंटर के रिजल्ट को लेकर जताया आक्रोशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 12:12 AM

इंटर के रिजल्ट को लेकर जताया आक्रोश

वक्ताओं ने कहा, शैक्षणिक समस्याओं को लेकर जारी रहेगा आंदोलन
बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पांच जून को आयोजित संगठन के राज्य स्तरीय चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सजग कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन और शिक्षामंत्री के छात्र विरोधी नीति एवं कॉपी का पुनर्मूल्यांकन बिना शुल्क तथा विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर हमारा संगठन पांच जून को बिहार में चक्का जाम करेगा. जिलाध्यक्ष सगज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
जिसके खिलाफ हमारा संगठन अपना आरपार का रास्ता अख्तियार कर चुका है. जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा कि सरकार और बोर्ड की गलती का खामियाजा आम छात्र को भुगतना पड़ रहा है. सरकार को यह महंगा पड़ेगा. मौके पर पूर्व जिला सचिव अमित कुमार, जिला सह सचिव सदरे आलम खां, बरौनी अंचल उपाध्यक्ष कैसर रेहान, काशिक नजर, शारिक अंजुम, अमृत, शादाब, खुर्शीद, राकेश कुमार, अकील आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version