विधायक के घर से टकरायी बोलेरो
घटना में विधायक का भाई व भतीजा जख्मी वाहन चलाते-चलाते चालक को आ गयी नींद इसी कारण हुई घटना गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बखरी मुख्य पथ के कुम्हारसो गांव स्थित स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान के घर के आगे सड़क दुर्घटना में बोलेरो की ठोकर से विधायक का भाई एवं भतीजा गंभीर रूप से […]
घटना में विधायक का भाई व भतीजा जख्मी
वाहन चलाते-चलाते चालक को आ गयी नींद इसी कारण हुई घटना
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बखरी मुख्य पथ के कुम्हारसो गांव स्थित स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान के घर के आगे सड़क दुर्घटना में बोलेरो की ठोकर से विधायक का भाई एवं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं इस दुर्घटना में विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बखरी की तरफ से एक बोलेरो गढ़पुरा की तरफ आ रहा था जो कि नारायणपीपर गांव का बताया गया है. बोलेरो चालक के कथनानुसार वाहन चलाने के दौरान नींद आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी.
इस दौरान अनियंत्रित हो वाहन विधायक आवास के सामने दो लोगों को कुचलते हुए उनके घर की दीवार से जा टकराया . जिस दौरान एक सोलर प्लेट का खंभा समेत मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है .दुर्घटना के वक्त विधायक उपेंद्र पासवान अपने आवास पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस घटना में उनके बड़े भाई रामचंद्र पासवान एवं भतीजा शिवम कुमार घायल हो गये.
इस दुर्घटना में विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त वाहन चालक को पकड़ लिया .घायलों को निजी अस्पताल में भरती करा कर इलाज कराया गया.घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर गढ़पुरा थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में लग गये. सूचना मिलते ही डीएसपी सोनू कुमार राय, पुलिस इंस्पेक्टर शरद कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गये वाहन चालक एवं उक्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी थी.
आरोपति को भेजा जेल :नावकोठी. नावकोठी थाना के महेशवाड़ा निवासी रामगति सिंह को थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वह नावकोठी थाना कांड संख्या 82/16 छोटका मनटून सिंह हत्याकांड का आरोपित था.