बलिया. दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात छत पर दीपावली का झालर लगाने के दौरान 11 हज़ार विद्युत तार की चपेट में आकर एक कपड़ा व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. दिवाली पर्व का उत्सव मातम में तब्दील हो गया है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर वार्ड नंबर- 5 निवासी प्रदीप दास के 38 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अजीत दिपावली को लेकर अपने घर के ऊपर तीसरे तल्ले से अकेले इलेक्ट्रॉनिक झालर लाइट से घर को सजा रहा था. जिस क्रम में इलेक्ट्रॉनिक झालर फेक कर सजाने के दौरान झालर का एक लड़ी घर के सामने से गुजर रही 11 हजार विधुत प्रवाहित तार में सट गया. जिसके संपर्क में आते ही मृतक युवक झालर लाइट लिये हुये घर के छत पर गिर गया. घटना को देख पड़ोसी के द्वारा शोर मचाया गया. परिजन को नहीं देख पड़ोसी युवक के छत पर चढ़कर मृतक को कई सीपीआर भी दिया गया. परिजन के द्वारा आनन-फानन में इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक अपने घर पर रेडिमेड कपड़े की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक युवक दो भाई में बड़ा भाई था. जिसके दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं. जिसमे पुत्र अनुराग 14 वर्ष आदर्श 12 वर्ष एवं पुत्री अलखनंदा 10 वर्ष की है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है