18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद सदस्य मौत मामले में पुत्र ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ आरोप लगाते हुए हत्या का मामला कराया दर्ज

स संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक जिला परिषद सदस्य के पुत्र के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

तेघड़ा.

29 नवंबर की रात तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद शिवचंद्र महतो की हुई मौत मामला में उनके पुत्र नीतीश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता का हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए एक दिसंबर को तेघड़ा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है. इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक जिला परिषद सदस्य के पुत्र के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो की मौत मामले का गहन जांच किया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद हत्या के कारण स्पष्ट हो सकेगा. जिला परिषद सदस्य के पुत्र ने तेघड़ा थाना में आवेदन देकर बताया मेरे पिता लगभग 20 वर्षों से राजनीतिक में सक्रिय हैं एवं वर्तमान में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निर्वाचित सदस्य हैं. इनका अपना व्यवसाय भी है. शुक्रवार 29 नवंबर के दिन के लगभग ढाई बजे अपने घर से बुलेट गाड़ी से निकले थे शाम के लगभग पांच बजे मेरी मां को उन्होंने फोन पर बताया कि वे थोड़ी देर में घर आ जायेंगे. लेकिन शाम में साढ़े सात बजे गोदाम के मुंशी अजीत कुमार ने फोन कर जानकारी दी कि उनके पिता का पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के सड़क दुर्घटना हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मुझे तेघड़ा थाना से फोन आया कि आपके पिता अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में है. अस्पताल पहुंचने पर मैनें देखा कि मेरे पिताजी मृत अवस्था में एस्ट्रैचर पर पड़े हुए हैं. मेरा अंदेशा है मेरे पिता की साजिश के तहत हत्या की गयी है. उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है. उनकी हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें