Begusarai News : 6.11 करोड़ की लागत से शाम्हो में बनेगा डिग्री कॉलेज
Begusarai News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जिले के सबसे पिछड़े शाम्हो प्रखंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.
बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जिले के सबसे पिछड़े शाम्हो प्रखंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. वर्षों से इस प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग की जा रही थी. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर लगा दी. ज्ञात हो कि, शाम्हो में डिग्री कॉलेज की मांग को शनिवार के अंक में प्रभात खबर ने प्रमुखता से इसे प्रकाशित किया था. यह प्रखंड बासियों खासकर वैसे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा जो किसी न किसी कारण से उच्च शिक्षा की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे.
563 करोड़ से अधिक रुपये की 641 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
ज्ञात हो कि जिले में एक मात्र शाम्हो ही ऐसा प्रखंड है जहां प्रखंड से जिला मुख्यालय तक पहुंचने में 72 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में इलाके के ठात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे. इस डिग्री कॉलेज को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही. जिन्होंने सड़क से लेकर सदन तक इसको लेकर जोरदार आवाज उठायी थी. सीएम की घोषणा के बाद अब शाम्हो प्रखंड में छह करोड 11 लाख की अनुमानित लागत से डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी.
234.88 करोड़ की लागत से गुप्ता लखमिनिया बांध का होगा चौड़ीकरण
गुप्ता लखमिनिया बांध अवस्थित सड़क जो बेगूसराय बाइपास के रूप में होगा. इसका चौड़ीकरण 234.88 करोड़ की लागत से की जायेगी. इसकी लंबाई 38.21 किलोमीटर होगी. इससे बलिया और बेगूसराय अनुमंडल के साथ-साथ पूरे उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. सीएम के द्वारा इसकी सुधि लेने से इलाके के लोगों में हर्ष है.
21.50 करोड़ से होगा मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया गंगा घाट व कल्पवास मेला क्षेत्र के दूसरे चरण का कार्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी के रूप में शुमार सिमरिया गंगा घाट और यहां लगने वाले कल्पवास मेला क्षेत्र की भी सुधि ली है. 21.50 करोड़ से मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया गंगा घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वतीय चरण का काम हाेगा. जिसकी स्वीकृति दे दी गयी है. इस प्रोजक्ट से बेगूसराय के साथ-साथ मिथिलांचल व पूरे बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा. इस योजना की स्वीकृति मिलने से लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है.427 करोड़ से कांवर झील का होगा कायाकल्प
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांवर झील का भी एरियल सर्वे करते हुए यह पाया कि यहां का विकास भी जरूरी है. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने कांवर झील के जीर्णोद्धार हेतु 362 करोड़ एवं वन विभाग का अनुमानित लागत 65 करोड़ कुल मिलाकर 427 करोड़ की लागत से कांवर झील का कायाकल्प किया जायेगा. कांवर के इलाके के लोगों में सीएम की इस घोषणा से लोग खुशी से झूम उठे हैं.30 करोड़ की लागत से तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का होगा चौड़ीकरण
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने 30 करोड़ की लागत से तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जिसमें उच्च स्तरीय पुल भी शामिल होगा जिसकी कुल लंबाई 6.70 किलोमीटर होगी का कार्य किया जायेगा. मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही इलाके के लोगों की यह चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हुई.
121 करोड़ की लागत से बखरी से बहादुरपुर बॉडर्र तक बनेगा बाइपास
सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बखरी बेगूसराय से लेकर बहादुरपुर खगड़िया बॉडर्र तक 7.50 किलोमीटर बाइपास की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिस पर कुल 121 करोड़ की लागत आयेगी. इससे बेगूसराय व खगड़िया के साथ-साथ अन्य जिलों को भी फायदा होगा.लोगों ने कहा-वर्षों का सपना हुआ साकार
प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब शनिवार को मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के मनिअप्पा पंचायत पहुंचे तो उत्सवी माहौल के बीच लोगों ने सीएम का स्वागत किया. इस दौरान आस-पास के लोग सीएम के आने को लेकर इतने उत्साहित थे कि लोगों ने कहा वर्षो का सपना साकार हुआ. इस इलाके रामभजन ने कहा कि कभी भी नहीं सोचा था कि बिहार के मुख्यमंत्री हमारे इलाके में पहुंचेंगे और हमलोग नजदीक से उनकी एक झलक पा सकेंगे.सुबह से ही मुख्यमंत्री के आने को लेकर पलक बिछाये थे इलाके के लोग
मनिअप्पा एवं आस-पास के लोग शनिवार को इतने प्रसन्न दिखाई पड़ रहे थे कि उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं मिल रहा था. अहले सुबह से ही बच्चे हों या बुर्जुग एवं महिलाएं नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पलकें बिछाये हुए थे. जैसे ही दिन के 10 बजे लगभग पहला हेलीकॉप्टर मनिअप्पा के इलाके में चक्कर लगाने लगा वैसे ही लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी और लोग अपने-अपने घरों के छतों पर से हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे. पहले हेलीकॉप्टर में राज्य सरकार के आला अधिकारी पहुंचे थे. ठीक पंद्रह मिनट बाद नीतीश कुमार को लेकर हेलीकॉप्टर मनिअप्पा पहुंच गया. हेलीकॉपटर के लैंड करते ही सीएम नीतीश कुमार का वहां मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बुके से स्वागत किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार मनिअप्पा के इलाके के लोगों का अभिवादन किया.सुसज्जित तालाब देखकर गद्गद हुए सीएम
मनिअप्पा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, पीएचइडी द्वारा निर्मित जलमीनार एवं तालाब का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मत सीढ़ी घाट का जब सीएम बारी-बारी से अवलोकन किया तो उन्होंने तालाब को देखकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह बहुत ही बेहतर बना है. इसके बाद सीएम जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीविका के कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टॉल पर मौजूद जीविका दीदियों से बातचीत भी किया. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के जीवन में काफी बदलाव आया है. ये लोग बेहतर काम कर रही है. इसी के चलते समय-समय पर हमलाेग जीविका दीदियों के कार्यो को देखने हमलोग पहुंच जाते हैं. स्टॉल पर मौजूद जीविका दीदियों ने अपने गीतों के माध्यम से सीएम का स्वागत किया.मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का लोगों का सपना हुआ पूरा
जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में 16 वर्षो से बन रहे अनुमंडलीय अस्पताल का जब शनिवार को सीएम ने उदघाटन किया तो लोगों ने कहा कि आज हमलोगों का सपना साकार हुआ है. ज्ञात हो कि वर्ष 2008-09 में मंझौल अनुमंडल अस्पताल का काम शुरू हुआ था. उसके बाद से इस अस्पताल पर ग्रहण लग गया और इतने लंबे समय बाद लोगों का सपना साकार हो पाया. इस अनुमंडलीय अस्पताल के नहीं रहने से इलाके के लोगों को लंबे समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. उदघाटन के बाद लोगों ने इसके लिए नीतीश कुमार को बधाई दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है