बखरी के मलकुआ गांव में पटवन कर रहे किसान की लू लगने से हुई मौत

परिहारा थाना अंतर्गत मलकुआ गांव में 49 वर्षीय किसान की लू की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:10 PM

बखरी. परिहारा थाना अंतर्गत मलकुआ गांव में 49 वर्षीय किसान की लू की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर में मृतक किसान अपने खेत में पटवन कार्य कर रहे थे. मलकुआ गांव के स्व जगदेव महतों के 49 वर्षीय पुत्र व युवा किसान राम नरेश महतो के रूप में पहचान की गयी है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को लगभग दो बजे दिन में गांव से सटे ही रही बहियार में अपने भिंडी की खेत में पटवन कर रहे थे. उसी वक्त वे हीट बेब की चपेट में आ गये. जिससे उनका दायां हाथ एवं बायां कंधा झुलस गया. परिजनों तथा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी किलनिक में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान देर रात्रि उनका निधन हो गया. इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक राम नरेश अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गये हैं. जिसका लालन-पालन करना परिजनों के सामने चुनौती से कम नहीं है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासावन स्वयं मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. घटनास्थल पर परिहारा थाना के एसआइ मो अकबर एवं लालबाबू राय अपने दल-बल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौके पर परिहारा मुखिया आरती देवी,पूर्व उप मुखिया चंदन कुमार, शिक्षिका रानी पासवान, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, शिक्षा सेवक मो.जहूर, मो.जावेद, भाकपा नेता जितेन्द्र जीतू, संजय महतों, सिकंदर यादव, अमरनाथ साहू, भाजपा नेत्री सरोजनी भारती, अरविंद महतों सहित अन्य लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों से धैर्य धारण करने की अपील की. साथ ही ग्रामीणों से इस भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version