Loading election data...

Begusarai News : सर्वे के दौरान गोतिया से जमीन पर दावे को लेकर विवाद में किसान की पीट कर हत्या

Begusarai News : थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में जमीन सर्वे को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:55 PM

बखरी. थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में जमीन सर्वे को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान महादेवचक गांव निवासी 70 वर्षीय सूर्यनारायण महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महादेवचक मौजे में जमीन सर्वे का काम चल रहा था, जिसमें सर्वे अमीन द्वारा प्लॉट पर जाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा था. इसके लिए सभी किसान अपने-अपने जमीन पर गये थे. विवादित स्थल पर सत्यापन के बाद अमीन थोड़ी दूर पर आगे बढ़ गये, इसके कुछ देर बाद ही विवाद शुरू हो गया. बताया गया है कि सूर्यनारायण महतो भी अपने पोता के साथ खेत पर गये हुए थे. उनके द्वारा भी जमीन पर दावा किया गया. इस बात से नाराज होकर उनके गोतिया ने विरोध किया तथा हिस्सा नहीं देने की बात कही. साथ में गए सूर्य नारायण महतो के पोता द्वारा भी विरोध किया तथा खानदानी जमीन में अपने दादा का भी हिस्सा होने की बात कही. इस बात को लेकर गोतिया द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई. जहां घटना में वृद्ध को गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई हालांकि परिजनों द्वारा मृतक को अस्पताल भी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार, एसआइ राजेंद्र राम,रामसुरेश सिंह, एएसआई सज्जन यादव, जीवछ यादव पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचे तथा परिजनों को समझा बुझाकर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रामनाथ महतो ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को 11 बजे दिन में उनके पिता एवं घर के अन्य सदस्य के साथ अपने खेत पर गए थे. उसी समय मनटुन महतो, रंजीत महतो समेत आधा दर्जन से अधिक लोग हथियार के साथ एकराय बनाकर मेरे खेत पर आए और मारपीट करने लगे. जिसमें मेरे पिता की मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version