16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में वाहन चालकों से वसूला गया 50 हजार रुपये का जुर्माना

Begusarai News : ट्रैफिक नियम का पालन के साथ सुरक्षित ड्राइविंग एवं अपराध नियंत्रण व शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बरौनी. ट्रैफिक नियम का पालन के साथ सुरक्षित ड्राइविंग एवं अपराध नियंत्रण व शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआई कुमार अजीत सिंह, मृणाल गौरव, गौतम कुमार एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के वाटिका चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा चौक, मिरचैया चौक, बरौनी डेयरी रोड एवं एनएच 28 बगराहाडीह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

वाहन चालकों को दी गयी सख्त हिदायत

इस दौरान ट्रैफिक नियम उल्लंघन में दोषी पाये गये दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक से लगभग 50 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही दोषी वाहन चालक को सख्त हिदायत दी गयी. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहन पर पुलिस, प्रेस लिखे वाहन चालक मालिक को भी जुर्माना किया गया. इस दौरान डीएसपी तेघड़ा ने ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिल चालक, बगैर हेलमेट, लाइसेंस और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट एवं ट्रैफिक नियम के विपरीत चार चक्का वाहन के शीशे पर काला फिल्म चढ़ाने वाले वाहन चालकों को जुर्माना करते सख्त हिदायत देते हुए ट्रेफिक नियम का पूर्णत: पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस गतिविधि को देखकर बहुत वाहन चालक बीच रास्ते से ही लौटते देखे गये.

वाहन चेकिंग से चालकों में मचा हड़कंप

वहीं लगातार वाहन चेकिंग अभियान से लहेरियाकट बाइक गिरोह एवं मनचलों में हड़कंप है. डीएसपी तेघड़ा ने कहा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा, ट्रैफिक नियम का पालन अनिवार्य रूप से वाहन चालक करें इसके लिए वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. बताते चलें कि शनिवार की देर शाम लगभग डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में फुलवड़िया थानाक्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहे और एनएच 28 पर लगभग दो घंटा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसका असर दूसरे दिन सुबह में देखा गया जब फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. बहुतेरे वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन के साथ वाहन चलाते देखे गये. हलांकि इस दौरान भी दोषी वाहन चालक को आर्थिक जुर्माना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें