Begusarai News : 15 को होगी आंदोलित किसानों की आमसभा, संघर्ष का होगा शंखनाद

Begusarai News : बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर मौजे की 1932 बीघा जमीन की जमाबंदी रद्द करने के बाद लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके लिए संगठित होना भी शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:02 PM

बीहट. बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर मौजे की 1932 बीघा जमीन की जमाबंदी रद्द करने के बाद लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके लिए संगठित होना भी शुरू कर दिया है. वहीं अब विभिन्न संगठन भी किसानों के समर्थन में आगे आ गए हैं. गुरुवार को मल्हीपुर काली मंदिर परिसर में आयोजित किसानों की बैठक में ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच कर किसानों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसानों से जमीन छीनने की सरकारी साजिश को बेनकाब करेंगे,जान देंगे मगर जमीन नहीं जाने देंगे. मल्हीपुर मौजा के प्रभावित किसान लड़ेंगे और जीतेंगे. मल्हीपुर मौजे के थाना नंबर-503, खाता नंबर-261,खेसरा नंबर-890 और 891 की 1932 बीघा जमीन का लगान किसानों ने 1885 से 2024 तक दिया है. किसानों से जमीन छीनने की नीयत से हजारों जमाबंदी को बरौनी प्रखंड के सीओ ने रद्द कर दिया है. इस प्रक्रिया को अविलंब बंद किया जाए, अन्यथा मल्हीपुर, विशनपुर, चकिया एवं बीहट के प्रभावित किसान करो या मरो की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण जमीन लूटने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी.सर्वसम्मति से 15 दिसंबर को किसानों की आम सभा बुलाने का ऐलान किया गया. आम सभा से ही संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा. वहीं महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए किसानों की बैठक को पूर्व पंसस रामाशीष सिंह,गोपाल सिंह,लाल बहादुर राय,राजनीति सिंह,पैक्स अध्यक्ष पुनपुन कुमार,चंदन सिंह,रमेश सिंह,कारी सिंह,अनिल सिंह,मुकेश राय,अवनीश सिंह,श्याम सिंह,आकाश सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version