Loading election data...

Begusarai News : छात्र के बदले छात्रा दे रही थी परीक्षा, वीक्षक ने पकड़ा तो किया हंगामा

Begusarai News : एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक सेमेटर-2 परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में परीक्षा देने पहुंचे जीडी कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार के स्थान पर एक अन्य छात्रा परीक्षा दे रही थी. पकड़े जाते ही वह वीक्षक के साथ हाथापाई करने लगी और चिल्लाने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:25 PM

बेगूसराय. एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक सेमेटर-2 परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में परीक्षा देने पहुंचे जीडी कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार के स्थान पर एक अन्य छात्रा परीक्षा दे रही थी. पकड़े जाते ही वह वीक्षक के साथ हाथापाई करने लगी और चिल्लाने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद छात्रों की भीड़ जमा हो गयी. जब कॉलेज कर्मी बीच बचाव के लिए पहुंचे तो हो-हंगामा के साथ-साथ हाथापाई शुरू हो गयी. जिसमें कुछ छात्र-छात्राओं को चोटें भी लगी. बाद में पहुंची पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य अमित ने बताया कि जीडी कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार के स्थान पर एक अन्य छात्रा परीक्षा दे रही थी. इसका जब विरोध किया गया तो बाहरी तत्व परिसर में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ करने लगा. स्नातक सेमेटर-2 परीक्षा के अंतिम दिन बाहरी तत्वों द्वारा परीक्षा बाधित करने का सुनियोजित साजिश प्रतीत होता है. जिसे पुलिस प्रशासन के त्वरित कार्रवाई से विफल कर दिया गया. जिसके बाद दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस घटना के संबंध में नगर थाना के 112 डायल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया है कि एमआरजेडी कॉलेज में छात्रों के साथ शिक्षकों के द्वारा मारपीट की घटना की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कॉलेज में हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version