16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोदावंदपुर के मजदूर की हरियाणा में सड़क हादसे में गयी जान

Begusarai News : खोदावंदपुर के मजदूर की हरियाणा, करनाल में सड़क हादसे में जान चली गयी.

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर के मजदूर की हरियाणा, करनाल में सड़क हादसे में जान चली गयी. गुरुवार को मृतक का शव बिदुलिया गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड एक निवासी अजय महतो के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है. उन्होंने बताया कि सुजीत हरियाणा के करनाल शहर स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करता था.

21 दिसंबर की रात हुआ था हादसा

गत 21 दिसंबर की रात हरियाणा के करनाल शहर स्थित अपने आवास से सब्जी लाने बाइक से बाजार जा रहा था तभी सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए करनाल स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 24 दिसंबर की रात उसने अपना दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम मे भेज दिया तथा घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया. जानकारी मिलते ही गांव से उसके पिता करनाल गये, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बिदुलिया गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में मातम पसरा

परिजनों द्वारा करनाल से मृतक सुजीत का शव गुरुवार की दोपहर उसके बिदुलिया गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक सुजीत शादीशुदा था, वह अपने पीछे पत्नी काजल कुमारी और एक अबोध पुत्र के अलावे पिता अजय महतो, दो छोटा भाई बमबम कुमार और संगम कुमार तथा दो बहन बेबी कुमारी और किरण कुमारी को छोड़ गया है. मृतक सुजीत बड़ा भाई था और परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. विगत 10 वर्षों से वह हरियाणा करनाल के राइस मिल में बतौर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस तरह यूं दर्दनाक मौत से उसके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गया है. पत्नी काजल अपने पति के मौत से बेसुध परी है. उसका तो पूरा संसार ही उजर गया. आगे उसका कैसे लालन-पालन होगा, छोटे बच्चों को कौन देखेगा, यह तमाम चिंताएं उसको सता रही है.

पांच वर्ष पूर्व सुजीत और काजल की हुई थी शादी

पांच वर्ष पूर्व ही सुजीत और काजल परिणय सूत्र में बंधे थे. काजल के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इस कारूनिक दृश्य को देखकर हर किसी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक का अंतिम दाह संस्कार गुरुवार को स्थानीय बुढ़ीगंडक नदी के तट पर किया गया. सुजीत के मौत पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार मिश्र, ग्रामीण मोहन प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा, गोपाल कुमार महतो, मुरारी कुमार सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. तथा शोक संतप्त परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें