तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में कांवरिया पहुंचेंगे बाबा हरिगिरिधाम

मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:47 PM
an image

गढ़पुरा. मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इधर रविवार देर शाम तक बाइक, इ-रिक्शा, टेंपो, बस, पिकअप समेत विभिन्न वाहनों से हजारों की संख्या में कांवरियों की टोली सिमरिया गंगा घाट के लिए रवाना हुए. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरे सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम में काफी अधिक भीड़ होगी. बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि तीसरी सोमवारी की तैयारी हमलोग कर चुके हैं. शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक हो सके इसके लिए बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल को मेला ड्यूटी में लगाया गया है. इसके अलावे बखरी एवं मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी हरिगिरि धाम में किया गया है. ज्यों-ज्यों सावन माह बीतता जा रहा है, उसी तरह हरिगिरिधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है. तीसरे सोमवारी की भीड़ को लेकर हरिगिरि धाम समिति एवं वोलेंटियर भी पूरी तैयारी में है. धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए हरिगिरि धाम समिति के सदस्य तत्परता के साथ लगे हुए हैं. वहीं वोलेंटियर के हेड पंकज कुमार ने कहा कि शिव नगरी आने बाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी उनके सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सहायता के लिए हमलोग पचास से अधिक युवा पूरी तरह से सजग हैं. तीसरी सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम में काफी अधिक भीड़ होगी. इसको देखते हुए प्रशासन ने मोबाइल एवं कीमती जेवरात पहनकर मंदिर में प्रवेश करने से मना किया है. एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि पूजा करने के दौरान अपने सामानों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. गढ़पुरा, मंझौल, बखरी, छौड़ाही समेत विभिन्न इलाके से बड़ी संख्या में डीजे पर थिरकते युवाओं की टोली सिमरिया गंगा घाट गये. तीसरे सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम पूरी तरह से शिवभक्तों से गुलजार रहेगा. चुकी सबसे अधिक युवा, महिला एवं लड़कियों की तायदाद देखने को मिला. गढ़पुरा चौक से तकरीबन दो दर्जन से अधिक बस सिमरिया गंगा घाट के लिए खुली थी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे. सबसे बड़ी बात तो यह देखा गया कि पचास पचपन सीटर बस में सौ से अधिक सवारी को बैठाया गया था. बस के भीतर सवारियों को बैठाने के बाद बस के छत पर भी खचाखच भीड़ दिखा. बस के छत पर जिस तरह का भीड़ था इससे सेप्टी नियम को ताक पर रखकर रुपये कमाने का जरिया बना हुआ था. थोड़ी सी चूक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था. गढ़पुरा चौक बस स्टैंड के समीप बस के रुकते ही उसपर चढ़ने के लिए मारामारी की नौबत भी दिख रहा था. बस स्टैंड में रविवार को सुरक्षा का कोई व्यवस्था नही दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version