बलिया. प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता व संचालन एसडीओ रोहित कुमार ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि डीजीपी स्तर से ही बलिया के दुर्गा पूजा को गाइडलाइन दिया जा रहा है. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पंडालों में पहले दिन के पूजा से ही एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. विसर्जन रूट वाले सभी छतों से ईट-पत्थर को हटाया जायेगा साथ ही मकानों की ड्रोन से निगरानी की जायेगी. सभी मुख्य चौक-चौडा़हों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर पूर्णतः रोक रहेगी. 11 अक्तूबर को नवमी एवं 12 अक्टूबर को दसवीं जबकि 13 अक्टूबर को विसर्जन की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड अंतर्गत बलहा एवं मेहा में 14 अक्टूबर को विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है. प्रतिमा विसर्जन तक मांस मछली की दुकान पूर्णतया बंद रहेगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएसपी नेहा कुमारी, डीसीएलआर तारकेश्वर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो अहसन, डंडारी प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, बलिया प्रखंड प्रमुख ममता देवी, जदयू नेता ब्रज किशोर मेहता, मृत्यंजय कुमार, कांग्रेस नेता हारून रशीद, मो फरोग उर रहमान, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी सिंह, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, वार्ड पार्षद सनोज-सरोज, अरूण महतो, भाजपा नेता राकेश रोशन उर्फ मुन्ना सहित बलिया बीडी सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उमाशंकर प्रसाद सहित साहेबपुर कमाल एवं डंडारी के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है