वीरपुर. थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर बकरी चोरी का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों द्वारा शोर मचाया गया. इसके बाद भागने के क्रम मेंं बाइक असंतुलित होकर पुलिया सें टकरा गयी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप सें घायल हो गया. खदेड़ रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थल पर पहुंच दोनो युवक को पीएचसी वीरपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां एक युवक की मौत हो गयी. जिसका पहचान वीरपुर पश्चिमी पंचायत निवासी नरेश साह का 22 वर्षीय पत्र मोहित कुमार के रूप में किया गया है. वही दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वह बरैपुरा निवासी स्व.नारायण पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.इधर पीड़ित बकरी मालिक मनोज पासवान ने वीरपुर थाने में आवेदन देकर दोनों चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मेरे दरवाजे पर बकरी घास चर रही थी.तभी वहां दोनों युवक बाइक से पहुंच कर बकरी चोरी कर भाग रहा था.स्थानीय लोगों के द्वारा शोर मचाने पर दौरा तो उक्त दोनों युवक बाइक तेजी कर भाग रहा था.तभी भवानंदपुर स्थित ईमान चिमनी के पास के पुलिया से बाइक टकरा गई.जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाइक से दो युवक बकरी चोरी कर भाग गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मोहित के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.जबकि राहुल का इलाज चल रहा है .पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पूछे जाने पर सदर डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना से उसकी मौत हुई है. परन्तु सभी पहलुओं को देखतै हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है