खोदावंदपुर. बूढ़ी गंडक नदी में नहाने करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड एक निवासी 55 वर्षीय सत्य नारायण सहनी के रूप में की गयी. अधेड़ के नदी में डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने नदी में खोजबीन शुरू की, काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया. मृतक अधेड़ अपने ससुराल बिदुलिया में विगत 25 वर्षों से रहकर ही मजदूरी कर बाल बच्चों का भरण-पोषण करते थे. जानकारी के अनुसार बखरी प्रखंड क्षेत्र परिहारा गांव के मूल निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव सहनी के पुत्र सत्य नारायण सहनी की शादी मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में वर्षों पूर्व हुई थी. शादी के बाद से वह अपने ससुराल बिदुलिया गांव में ही बस गए थे. मृतक को एक पुत्र और पांच पुत्रियां हैं, जिनमें इकलौता पुत्र सौरव कुमार एवं पुत्रियां आशा कुमारी, उषा कुमारी, पूसा कुमारी, माला कुमारी एवं रक्षा कुमारी शामिल है. मृतक अधेड़ काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. और विगत कई वर्षों से प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप घड़ी मरम्मती कर जीविकोपार्जन करते थे. सत्य नारायण सहनी की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सत्य नारायण सहनी शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे स्नान करने के लिए बूढ़ीगंडक नदी गए थे, जहां लोगों ने उन्हें नहाते हुए देखा था. परन्तु जब बहुत देर बाद भी वह नहाकर वापस घर नहीं लौटे तो लोगों ने उनकी खोजबीन नदी में शुरू कर दी. खोजबीन के क्रम में स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से अधेड़ के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुअनि कन्हैया कृष्ण, सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल कुमार महतो, राजद नेता चन्द्रदेव सहनी, वार्ड सदस्य रामचन्द्र साह, अर्जुन सहनी समेत अन्य ने अपनी शोक संवेदना जताते हुए मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस घटना पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है