Begusarai News : मकान का भाड़ा बांधने के दौरान जमीन पर गिरकर राजमिस्त्री की मौत
Begusarai News : गुरुवार की शाम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 सर्वोदय नगर में एक मकान का भाड़ा बांधने के दौरान जमीन पर गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई.
बेगूसराय. गुरुवार की शाम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 सर्वोदय नगर में एक मकान का भाड़ा बांधने के दौरान जमीन पर गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई. मृतक राज मिस्त्री की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी वार्ड नंबर 7 गांव निवासी रामसेवक यादव के रूप में की गई.
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-40 सर्वोदय नगर की घटना
मृतक राज मिस्त्री का अपना भतीजा संतोष कुमार यादव ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री मेरे अपने बड़े चाचा हैं. वह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 मुहल्ला में घर बना रहे थे. इसी दौरान मकान का भाडा बाधने के दौरान जमीन पर नीचे गिर गए और वहीं पर उनकी मौत हो गयी. घटना होने के बाद आनन फानन में उन्हें उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मकान मालिक ने लाया लेकिन डॉक्टर ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मृतक राजमिस्त्री रामसेवक यादव को चार लड़की और दो लड़का है. जिसमें से तीन लड़की की शादी हो चुकी है. एक लड़की और अविवाहित बची है. मृतक राजमिस्त्री की पत्नी का सदर अस्पताल मे रो-रो कर बुरा हाल था. उपस्थित लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है