बेगूसराय. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी नंबर-48 के समीप शनिवार की देर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित आशटोल नारायणपुर निवासी स्व. विधान शर्मा के पुत्र रविन्द्र कुमार (21) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजन किसी भी विशेष जानकारी से इनकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रविंद्र मकान पेंटिंग का काम करता था. वह भागलपुर जिला ही नहीं, बल्कि दूर-दूर के जिलों से जहां कहीं उसे बुलाया जाता था, वहां जाकर पेंटिंग का काम करता था.
भागलपुर के रहने वाला था मृत व्यक्ति
शनिवार दोपहर में करीब 2:00 बजे बातचीत हुई थी, तो उसने नारायणपुर बाजार में रहने की बात कही थी. उस समय उसने कहीं जाने की बात नहीं कही थी, अचानक कहां जा रहा था, पता नहीं. आशंका है कि वह नारायणपुर से नवगछिया स्टेशन आया और वहां से 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गया. उसे बेगूसराय उतरना होगा, लेकिन इस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव नहीं है. जिसके कारण गुमटी नंबर-48 के समीप चलती ट्रेन से उतरने के दौरान वह गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर शरीर क्षत-विक्षत हो गया. फिलहाल बेगूसराय रेल पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है