Begusarai News : मैं नर्क से बोल रहा हूं नाटक में दिखा सामाजिक विषमता का मार्मिक चित्रण
Begusarai News : आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज लोहियानगर के परिसर में दो दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया.
बेगूसराय. आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज लोहियानगर के परिसर में दो दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया. अंतिम दिन सुलोचना सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में बरौनी बेगूसराय के माध्यम नामक नाट्य संस्थान ने,सुप्रसिद्ध व्यंग्य कार, हरिशंकर परसाई की कालजयी रचना मैं नर्क से बोल रहा हूं का मंचन सचिन रंजन कुमार आर्य के निर्देशन में किया.
आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज लोहियानगर के परिसर में हुआ आयोजन
नाटक में यह दिखलाया गया कि आदमी भूखा मर जाता है किंतु लोग कुत्ते को प्यार से रोटी देते रहते हैं और इससे बड़ा दुर्भाग्य मानवता के लिए क्या होगा इस नाटक में कलाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से समाज की कुरीतियों को उजागर करने का प्रयास किया इस नाटक में निर्देशक सचिन रंजन कुमार आर्य, कलाकार रघुलेश कुमार अश्वनी कुमार अमृता रुचि प्रिया मानसून कुमारी राजकुमारी राजकिशोर सदन कुमार ज्ञानी कुमार आर्यन राज आदि ने उत्कृष्ट भूमिका निभाया और संगीत में मिथुन कुमार, राजीव कुमार, मिथुन पासवान, नीतू कुमारी,स्वर्णिम संस्कृति आदि शमां बांध दिया.बिहार की कला को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास है जारी
दो दिवसीय बसंत उत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सुलोचना सामाजिक संस्थान के महासचिव ने बताया कि बिहार की कला एवं संस्कृति को वह आगे बढ़ाने का निरंतर काम जारी रखने का संस्था का प्रयास है. नाटक मंचन से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर दिलीप कुमार सिंहा, जेडीयू मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, सुलोचना सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार,महासचिव रविन्द्र मनोहर, आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज की प्राचार्य प्रीति कुमारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सारिका भास्कर, शिक्षिका नीतू कुमारी ने सामूहिक रूप से किया. पूरे कार्यक्रम का संयोजन विशाल कुमार सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है