19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की कपलिंग खोल रहे रेलकर्मी की इंजन व बोगी के बीच दबने से मौत

Begusarai News : बरौनी जंक्शन पर रविवार की सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन व बोगी के बीच दबने से रेलकर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

बरौनी (बेगूसराय). बरौनी जंक्शन पर रविवार की सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन व बोगी के बीच दबने से रेलकर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक रेल कर्मी 30 वर्षीय पुत्र अमर कुमार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज का मूल निवासी था, जो बरौनी रेलवे काॅलोनी इ 54/ डी रेलवे क्वार्टर में रहता था. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह ट्रेन लखनऊ से बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर आयी थी. इसके बाद ट्रेन को शंटिंग के लिए भेजना था. इसके लिए प्वाइंटमैन अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने के लिए गया था. इस दौरान इंजन पीछे की ओर बढ़ गया, जिसके कारण इंजन और बोगी के बीच वह दब गया और उसकी मौत हो गयी. प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री ने घटना को देखकर इंजन पर सवार लोको पायलट को आवाज लगायी. इंजन आगे बढ़ाने के लिए लेकिन ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट इंजन आगे करने के बजाय इंजन से उतरकर भाग गया. घटना की सूचना पर जीआरपी डीएसपी गौरव पांडेय, इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार सहित अन्य रेल पुलिस बल व रेल पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. अमर कुमार की नौकरी एक साल पहले लगी थी और 12 दिसंबर को उसकी शादी होनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें