Begusarai News : इंटर की परीक्षा में ड्यूटी कर लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Begusarai News : सिंघौल थाना क्षेत्र के बथौली के पास एनएच- 31 के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी.
बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के बथौली के पास एनएच- 31 के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गांव वार्ड- 10 के रहने वाले रिटायर आर्मी उमेश राय के पुत्र 35 वर्षीय रविरंजन राय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परीक्षा सेकंड शिफ्ट में इनकी ड्यूटी थी. स्कूल जाने के दौरान यह हादसा हुआ है.
यूएचएस उच्च विद्यालय हाइस्कूल, कैथ में प्लस टू बीपीएससी शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे रविरंजन राय
ये यूएचएस उच्च विद्यालय हाई स्कूल कैथ में प्लस टू बीपीएससी शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. एक साल पहले इनकी बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक में चयन हुआ था. जो नवंबर- 2023 से स्थित यूएचएस उच्च विद्यालय में पद स्थापित थे. शिक्षक के पिताजी रिटायर आर्मी हैं. दो दिन पहले ही लोहिया नगर स्थित नये घर में गृह प्रवेश किया था.सड़क पर टर्न ले रहे ऑटो को बचाने में हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टेंपो अचानक सड़क पर टर्न ले रहा था, तभी बाइक सवार शिक्षक रविरंजन राय बचाने का प्रयास किया. उसी क्रम में बाइक लेकर सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने के कारण काफी ब्लड गिरने लगा. जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. तीन साल पहले ही शिक्षक की शादी हुई थी. मृतक शिक्षक के एक तीन वर्षीय पुत्री है. शिक्षक के मौत के बाद धीरे-धीरे सदर अस्पताल में शिक्षकों आना शुरू हो गया है. शिक्षक के साथियों ने बताया कि बाइक सवार शिक्षक की मौत सड़क पर गिरने के बाद डिवाइडर से टकरा गयी थी. जिससे सर में गहरी चोट लग गयी और बल्ड निकलने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी है.बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने उक्त शिक्षक की सड़क हादसे में असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस पीड़ादायक घटना से पूरे शिक्षक सामाज स्तब्ध है।. भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस हृदय विदारक घटना को सहने की शक्ति प्रदान करें. डॉ राय ने बिहार सरकार से मांग किया है कि मृतक के परिवार को 25 लाख तत्काल मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी दें.इनलोगों ने जताया शोक
शोक व्यक्त करने वालों में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, मंजू सिंह सचिव रणजीत कुमार, सदस्य राज्य कार्य समिति डॉ सुदर्शन कुमार, कोषाध्यक्ष फैजुर रहमान, संयुक्त सचिव डॉ अर्चना, गणेश झा, सुशील कुमार चौधरी, अपूर्व घोष, कंचन कुमारी, परीक्षा अध्यक्ष मो सलीम उद्दीन, सचिव सुधीर सिंह, प्रमंडल कार्य समिति सदस्य चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, अरुण कुमार हरि, नीरज कुमार, मिडिया प्रभारी साकेत रंजन भारती, बेगूसराय अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है