Begusarai News : दीपावली के दिन घर की सजावट में लगे किशोर की करेंट से मौत
Begusarai News : दीपावली की खुशी चंद मिनटों में अचानक गम में तब्दील हो गयी और परिवार सहित पूरे ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया.
बरौनी. दीपावली की खुशी चंद मिनटों में अचानक गम में तब्दील हो गयी और परिवार सहित पूरे ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया. गुरुवार को दीपावली के दिन घर की सजावट में लगे एक किशोर की विद्युत करेंट के कारण मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरौनी नगर परिषद वार्ड एक पटेल रोड निवासी मणिक कुमार मणि के लगभग 15 वर्षीय पुत्र दसवीं का छात्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र की है. घटना की सूचना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, तो पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के पिता किसी काम से पटना गये थे और युवक अपने मकान के छत पर चढ़कर इलेक्ट्रॉनिक झालड़ लगाकर सजावट में लगा था. उसी दौरान झालड़ लगाने के क्रम में अचानक घर के पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. परिजन एवं ग्रामीणों ने जबतक युवक के पास पहुंच पाते, वह बदहोश होकर गिरा था. आनन-फानन में बेहोशी हालत में युवक को बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद फुलवड़िया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना की सूचना पर मृतक पिता पटना से लौटे और बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. मृतक अपने घर का एकलौता चिराग था. उसे एक छोटी बहन भी थी. वहीं घटना की सूचना पर चेयरमैन संजीव भारती, समाजसेवी डाॅ संजीव भारती, वार्ड पार्षद अमीत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मृतक के आवास पर पहुंचकर मृतक परिजनों का ढ़ाढ़स बढ़ाया. वहीं ग्रामीणों ने विधुत विभाग के पदाधिकारी से सघन आबादी वाले आवासीय क्षेत्र से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार को हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है